Sidebar Menu

एसिड हमलों से भयभीत है लंदनवासी

लंदन। शहर में बढ़ते एसिड हमले से लंदनवासी भयभीत है। सैंकड़ों की संख्या में ऐसे लोग है जिन्होंने कहा कि उन्हें अकेले सडक़ पर निकलने में डर लगता है। बीते कुछ वर्षों से लंदन में एसिड हमलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया...

लंदन। शहर में बढ़ते एसिड हमले से लंदनवासी भयभीत है। सैंकड़ों की संख्या में ऐसे लोग है जिन्होंने कहा कि उन्हें अकेले सडक़ पर निकलने में डर लगता है। बीते कुछ वर्षों से लंदन में एसिड हमलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया गया कि बीते साल अकेले लंदन में ही 454 हमले एसिड से किए गए थे। जबकि 2015 में ऐसे हमले सिर्फ 261 ही थे। लोगों का कहना है कि युवाओं के बीच नफरत फैलाने के लिए इस एसिड का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सरकार ऐसे लोगों पर शीघ्रता से कार्रवाई नहीं कर रही जो इन हमलों में शामिल होते है जिससे उनका मनोबल बढ़ रहा है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि अब लूट जैसी बारदातों में भी अपराधी एसिड का उपयोग कर रहे है।

Leave a Comment