Sidebar Menu

बंद पर बधाई-दमन की भर्त्सना

वाम दलो तथा अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर 10 सितम्बर के देशव्यापी बंद-हड़ताल आह्वान को मध्यप्रदेश में भी सफल बनाने के लिए सीपीएम प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है।

भोपाल। पेट्रोल डीजल रसाई गैस की दाम वृद्धि, रोजगार के नाश तथा राफेल घोटाले को लेकर वाम दलो तथा अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर 10 सितम्बर के देशव्यापी बंद-हड़ताल आह्वान को मध्यप्रदेश में भी सफल बनाने के लिए सीपीएम प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है।
इस बंद के आयोजकों पर प्रदेश में कुछ स्थानों पर लाठीचार्ज एवं अनेक स्थानों पर गिरफ्तारियां मौजूदा सरकार की हताशा और जनाक्रोश से घबराहट का परिचायक है। भाजपा ने सारी लोकतांत्रिक मान मर्यादायें खो दी है। विरोध के संवैधानिक अधिकार को वह पुलिस की लाठियों की दम पर कुचल देना चाहती है। सीपीएम इसकी निंदा करती है।
 
सीपीएम राज्य सचिव जसविंदर सिंह को सुबह ही ग्वालियर में बर्बर लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किए जाने की भी पार्टी भत्र्सना करती है। उनके साथ सीटू प्रदेशाध्यक्ष रामविलास गोस्वामी एवं 105 सीटू कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। इस लाठीचार्ज में पार्टी जिला सचिव अखिलेश यादव, युवा नेत्री प्रीति सिंह तथा बिरखाराम को भी चोटें आईं है।
सीपीएम उम्मीद करती है कि सरकार इस प्रतिरोध से सबक लेकर मूल्यवृद्धि, रोजगार व राफेल घोटाले की जांच के लिए जरूरी कदम उठाएगी। इससे पहले कि जनता उसे बदल दे वह अपनी विनाशकारी नीतियों का रास्ता बदलेंगी।

Leave a Comment