Sidebar Menu

सफाई कर्मचारी अनिल के परिजनों से मिला माकपा प्रतिनिधि मंडल

पर्याप्त सुरक्षा मुहैया ना होने के कारण टैंक की सफाई करते हुए अनिल हादसे का शिकार हुआ।


नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड वृंदा करात के नेतृत्व में सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य सचिवमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पश्चिमी दिल्ली इलाके के डाबरी में दिल्ली जल बोर्ड के टैंक की सफाई करते हुए मौत का शिकार हुए सफाई कर्मी अनिल के परिवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी के सचिव कॉमरेड के एम तिवारी, दलित शोषण मुक्ति मंच के सचिव कॉमरेड नत्थू प्रसाद एवं पी.आई. रविंद्रनाथन भी साथ थे।

पर्याप्त सुरक्षा मुहैया ना होने के कारण टैंक की सफाई करते हुए अनिल हादसे का शिकार हुआ। सफाई के लिए सरकार के द्वारा अधिकृत सेवा उपलब्ध न होने के कारण लोग प्राइवेट सुविधा लेने के लिए मजबूर हैं। इस संदर्भ में दिल्ली जल बोर्ड के प्रवक्ता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।

इस इलाके के लोगों ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि सीवर-सिस्टम ओवरफ्लो हो रहा है, परंतु दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार का इसकी सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं है। प्राइवेट सेवा के अलावा और दूसरा कोई विकल्प नहीं है। एक सप्ताह के अंदर सीवर की सफाई करते हुए यह छठी मौत की घटना है। इससे पहले मोती नगर में पांच लोगों की मौत पिछले सप्ताह ही हुई थी।

बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कार्य को पूर्ण रूप से बंद की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं। निजी सेवाओं में बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई का काम लगातार जारी है। इसे बिना सरकारी हस्तक्षेप के नहीं रोका जा सकता है।

24 सितम्बर को दिल्ली सचिवालय प्रदर्शन
सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी ने 24 सितम्बर 2018 को दिल्ली सचिवालय पर सफाई कर्मियों एवं आम लोगों की माँग के लिए प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

सीपीआई (एम) माँग करती है
1.अनिल के परिवार को यथोचित मुआवजा दिया जाय।
2.सुरक्षा उपकरण के बिना अनिल को सीवर में उतारने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाय और उसे गिरफ्तार किया जाय।
3.दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी तय करने के लिए जाँच की जाय।
4.डाबरी के साथ ही अन्य इलाकों के सीवर के ओवरफ्लो की जाँच के लिए विशेष अभियान चलाया जाय।
5.दिल्ली सरकार दिल्ली की सफाई के लिए आधारभूत सुविधाओं के संदर्भ में समयबद्ध कार्यक्रम लेकर आए, जिससे सफाई की निजी सेवाओं को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
6.अनिल जैसे लोग जो निजी सेवा क्षेत्र के लिए खतरनाक हालात में सफाई का कार्य कर रहे हैं, विशेष भर्ती अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि उन्हें सुरक्षित रोजगार मिल सके।

 

Leave a Comment